सावन में करें इन चीजों का दान, भोले बाबा की बरसेगी विशेष कृपा

22 जुलाई से पवित्र माह सावन की शुरुआत होने जा रही है. सावन में भगवान शिव की पूजा आराधना के साथ स्नान-दान का भी विशेष महत्व है.

ऐसी मान्यता है कि जो लोग सावन महीने में अपनी समस्या के अनुसार इन चीजों का दान करते हैं, उन पर भगवान शिव की विशेष कृपा बरसती है.

आइए जानते हैं कौन सी वो चीजें हैं, जिसे सावन महीने में दान करना बहुत शुभ होता है.

सावन में रुद्राक्ष दान करना बहुत शुभ होता है. इसे दान करने से समाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होती है. साथ ही आरोग्य होने का वर मिलता है.

यदि आपके कुंडली में कालसर्प दोष है, तो सावन माह में पड़ने वाले सोमवार के दिन चांदी या तांबे से बने सांपों का जोड़ा किसी मंदिर में दान करें. ऐसा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.

यदि आप नौकरी या बिजनेस में तरक्की चाहते हैं तो सावन माह के सोमवार को जरुरतमंदों का चावल का दान करें. ऐसा करने से बिजनेस में तरक्की और नौकरी में प्रमोशन मिलता है.

यदि आप पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है, तो सावन माह में पड़ने वाले शनिवार को जरुरतमदों को काले तिल का दान करें. काला तिल शनिदेव और भगवान शिव दोनों का प्रिय है.

धार्मिक मान्यतानुसार सावन महीने में चंदन, मिश्री, घी, दूध का दान करने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और परिवार में सुख-शांति का वास होता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)