शनि देव की पूजा के दौरान महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान, जानिए
हिंदू धर्म में शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. व्यक्ति के कर्मों के आधार पर शनि देव उसे उचित फल देते हैं.
जिस पर शनि देव की शुभ दृष्टि पड़ती है, वो जीवन में हर सुख भोगता है. वहीं, उनकी कुदृष्टि राजा को भी रंक बना देती है.
शनि देन की पूजा के नियमों को लेकर लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि क्या महिलाएं भी शनि देव की पूजा कर सकती है.
बता दें कि महिलाएं भी शनि देव की पूजा कर सकती है, लेकिन उन्हें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. वरना शनि देव नाराज हो जाते हैं.
पूजा करने के दौरान भूलकर भी महिलाओं को शनि देव की आंखों में नहीं देखना चाहिए. ऐसा करने से शनि की कुदृष्टि जीवन पर पड़ती है.
पूजा करने के दौरान महिलाओं को भूलकर भी शनि देव की मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए. इससे नाकारात्मकता का संचार होता है.
पूजा में शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाया जाता है, लेकिन महिलाएं गलती से भी मूर्ति पर तेल न चढ़ाएं.
गर्भवती महिलाओं को शनि देव की पूजा करने की मनाही होती है. इस दौरान उन्हें शनि मंदिर भी नहीं जाना चाहिए.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)