नवरात्रि में मां भगवती को अर्पित करें ये 4 फूल, सभी समस्याओं का होगा अंत

हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की अराधना की जाती है.

ये नौ दिन बहुत शुभ और पवित्र माने जाते हैं. इस दौरान मां दुर्गा की सेवा करना बेहद फलदायी होता है.

आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अर्पित करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

नवरात्रि में मां भगवती को गुड़हल का फूल अर्पित करना चाहिए. इससे मां की असीम कृपा बरसती है. ये फूल मां दुर्गा का प्रिय है. इसे चढ़ाने से बुध और केतु के दोष दूर होते हैं.

कमल का फूल मां दुर्गा को बहुत पंसद है. इस फूल को नवरात्रि में अर्पित करने से भक्तों को हर काम में सफलता मिलती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

मां दुर्गा को चमेली का फूल चढ़ाने से हर रोगों से छुटकारा मिलता है. साथ ही मां के आशीर्वाद से सभी मांगलिक कार्य पूर्ण होते हैं.

नवरात्रि में मां दुर्गा को गुलदाउदी का फूल चढ़ाना चाहिए. इससे आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है और आप धनवान बनते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)