घर में इन चीजों को रखने से प्राप्त होती है मां लक्ष्मी की कृपा, जानिए
हर किसी की ख्वाइश होती है कि वो जीवन में खूब तरक्की करे और पैसा कमाए. जिसके लिए वो दिन-रात कड़ी मेहनत भी करता है.
लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हम पैसा तो खूब कमाते हैं, फिर भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
ऐसे में अगर आपके भी घर में धन दौलत में बरकत नहीं हो रही है, तो हम आपको वास्तु के हिसाब से कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें घर लाने से दिन-रात तरक्की होगी.
शुक्रवार के दिन घर में एकाक्षी नारियल लाकर उसकी नियमित पूजा करें. माना जाता है कि जिस घर में एकाक्षी नारियल की पूजा होती है वहां मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है.
अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, तो पूजा घर में मां लक्ष्मी और कुबेर जी की मूर्ति स्थापित करें. इससे घर में कभी रुपए-पैसों की कमी नहीं होती है.
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए घर के पूर्व दिशा में चांदी, पीतल अथवा तांबे से निर्मित पिरामिड को रखें. ऐसा करने से आर्थिक संपन्नता आती है.
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो पूजा घर में दक्षिणावर्ती शंख रखें और नियमित पूजा करने के दौरान शंख बजाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और मां लक्ष्मी का वास होता है.
घर के पूर्व या उत्तर दिशा में सोने की बांसुरी रखने से नौकरी और कारोबार में आ रही परेशानियां दूर हो जाती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)