परीक्षा से पहले कर लें ये छोटा सा उपाय, जरूर मिलेगी सफलता

फरवरी-मार्च के महीनें में बच्चों की परीक्षाएं शुरू हो जाती हैं. परीक्षा का समय नजदीक आते ही बच्चों का तनाव भी बढ़ने लगता है, जिससे वो अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते.

वास्तु शास्त्र के अनुसार इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. जैसे स्टडी रूम का गलत दिशा में होना. इसकी वजह से विद्यार्थी की मेहनत के बाद भी उसे अच्छे परिणाम नहीं मिलते.

ऐसे में आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे, जिन्हें अपनाने से आपको सफलता जरूर मिलेगी. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...

पढ़ाई करने से पहले उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके थोड़ी देर के लिए मेडिटेशन करें. इससे इंद्रियों को नियंत्रित करने की शक्ति मिलती है. ऐसे करने से आप पढ़ाई पर अच्छे से फोकस कर सकते हैं.

ध्यान रखें कि आपका स्टडी टेबल एकदम साफ सुथरा हो. किताबें फैली न हों, बेवजह का सामान टेबल पर न हो. इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

हमारे जीवन में दिशा का विशेष महत्व है. ऐसे में स्टडी टेबल को हमेशा पूर्व या पश्चिम दिशा में रखें. इससे पढ़ाई में मन लगेगा.

अगर कुंडली में गुरु कमजोर होते हैं तो शिक्षा संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में बृहस्पतिवार को मंदिर में चने की दाल और केसर का दान करें. इससे बौद्धिक विकास होगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)