Awadh Ojha In Politics: आप में शामिल हुए Awadh Ojha, क्या आगामी दिल्ली चुनाव में ठोकेंगे ताल?
मशहूर टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा सर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आप पार्टी की सदस्यता दिलाई.
सदस्यता लेने के लिए वह दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे.
बताया जा रहा है कि अवध ओझा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली की किसी सीट से ताल ठोक सकते हैं.
दरअसल, अवध ओझा यूपी के गोंडा से आते हैं. वह अपने पढ़ाने के खास तरीके को लेकर चर्चा में रहते हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. यहां उन्हें सभी 'ओझा सर' के नाम से जानते हैं.
आए दिन वो अपनी बातों और बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हालांकि फेसबुक और एक्स जैसी साइट पर उनका अपना कोई अकाउंट नहीं है. उनकी काफी लोकप्रियता है.
पहले वह प्रयागराज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने बीजेपी नेताओं से मुलाक़ात भी की थी, लेकिन टिकट नहीं मिला.
अवध ओझा सियासी तौर पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव को लेकर बयान दे चुके हैं.
उन्होंने अखिलेश यादव को एक विजनरी नेता बताते हुए कहा था कि वह देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
उन्होंने राहुल गांधी को प्रियंका गांधी से बेहतर नेता बताया था और प्रियंका को अच्छा कोअर्डिनेटर और आयोजक बताया था. अब देखना है कि ओझा सर आगे क्या करते हैं.