बाबा सिद्दीकी से लेकर सिद्धू मूसेवाला तक, इन फिल्मी हस्तियों की भी कर दी गई थी हत्या
शनिवार की रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता बाबा सिद्दिकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
बाबा की मौत से ना सिर्फ राजनीति बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
ऐसे में आज हम आपको फिल्मी इंडस्ट्री की उन हस्तियों के बारे में बताएंगे, जिनकी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी...
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. 29 मई 2022 को सिंगर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सिद्धू मूसेवाला की भी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी.
टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की भी 12 अगस्त 1997 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
गुलशन कुमार की हत्या के लिए अब्दुल रऊफ उर्फ दाउद मर्चेंट को दोषी ठहराया गया था.
8 मार्च 1988 को पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि, आज तक उनकी हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ पाई.