क्या Baba Siddique की हत्या के बाद Bishnoi समाज से माफी मांगेंगे Salman Khan?

बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से बिश्नोई समाज से माफी मांगने की नसीहत दी.

उन्होंने कहा कि माफी मांगने से किसी का कद, प्रतिष्ठा कम नहीं होती, बल्कि गलती स्वीकार करने से उसका कद बढ़ता है. उन्होंने सलमान खान से विवाद को समाप्त करने की अपील की.

दरअसल, बिश्नोई समाज काले हिरण को देवता मानता है. इसलिए इसकी पूजा करता है. ऐसे हिरण का सलमान ने शिकार किया.

इस कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई. उन्होंने कहा कि इसलिए सलमान के प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है.

हरनाथ सिंह ने कहा, ''करीब 23-24 साल पहले सलमान खान एक फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान गए थे. वे शिकार करने गए और एक काले हिरण को मार दिया. 

काले हिरण की बिश्नोई समाज में घर-घर पूजा होती है. पूरे देश में जहां-जहां बिश्नोई समाज के लोग हैं, उनके अंदर इसको लेकर आक्रोश है. 

इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और मामला कोर्ट में पहुंचा. निचली अदालत से सलमान खान को पांच साल की सजा हुई.

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि "इंसान से गलतियां होती हैं और सलमान खान बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं. उनके बहुत बड़ी संख्या में फॉलोअर हैं. 

इस विवाद को सुलझाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने सलमान खान से अपील की. ​​इस विवाद को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका पश्चाताप करना और माफी मांगना है.

माफी मांगने से किसी व्यक्ति का कद, प्रतिष्ठा कम नहीं होता है, बल्कि, गलती को स्वीकार करना उसके कद को बढ़ता है. सलमान खान को मेरी राय है कि इस विवाद को समाप्त करें. 

भाजपा नेता ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से इसे जोड़ने की जरूरत नहीं है. मैं सलमान का एक शुभचिंतक हूं. इसको किसी भी प्रकार से जोड़ना मेरी मंशा नहीं है.

इसके अलावा हरनाथ सिंह यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सलमान खान और काले हिरण की तस्वीर पोस्ट की है. 

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''प्रिय सलमान खान काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है, उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया.

इसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई. आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है. व्यक्ति से गलती हो जाती है.

देश के तमाम लोग आपसे स्नेह करते हैं. आप बड़े अभिनेता हैं.  मेरा आपको सद्परामर्श है कि आप बिश्नोई समाज की भावना का सम्मान करते हुए अपनी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांग लें.