भूलकर भी न खरीदें मां सरस्वती की ऐसी तस्वीर, आ सकती हैं समस्याएं
शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. सनातन धर्म में ये दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है.
इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है. बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की मूर्ति खरीदते वक्त कुछ सावधानियां बरतना आवश्यक है. वरना जीवन में संकट आ सकता है.
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की मूर्ति खरीदते समय ये ध्यान रखें कि मां खड़ी मुद्रा में न हो. ऐसी मूर्ति अशुभ फल देती है.
मां सरस्वती की मूर्ति खरीदते समय ध्यान रखें कि कोई भी मूर्ति टूटी या खंडित न हो. घर में से भी खंडित मूर्ति तुरंत हटा दें. वरना जीवन में समस्याएं आती हैं.
घर में मां सरस्वती की तस्वीर लगाते समय सही दिशा का ध्यान रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार हमेशा उत्तर दिशा में ही मां सरस्वती की तस्वीर लगाएं.
अगर इस दिशा में जगह नहीं है तो आप उत्तर पूर्व दिशा में भी तस्वीर लगा सकते हैं.
घर या स्टडी रूम में मां सरस्वती की सही मूर्ति तस्वीर लगाने से काम में बाधाएं दूर होती हैं और सफलता मिलती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)