भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 7 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है.
एमएस धोनी मैदान पर नंबर-7 की जर्सी पहन कर उतरते थे और यह जर्सी धोनी का पर्याय बन गई थी.
धोनी भारत को तीन ICC ट्रॉफी जिताने वाले इकलौते कप्तान हैं. उन्होंने ICC ODI वर्ल्ड कप, ICC टी20 वर्ल्ड कप और ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को चैंपियन बनाया है.
इससे पहले बीसीसीआई ने 2017 में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की नंबर-10 जर्सी को रिटायर कर दिया था.
BCCI ने नेशनल टीम के खिलाड़ियों को सूचित कर दिया है कि उनके पास तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबर की जर्सी चुनने का विकल्प नहीं है.
जर्सी रिटायर का मतलब है कि कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट खेलते हुए इन दोनों नंबर की जर्सी का इस्तेमाल नहीं कर सकता.
वर्तमान भारतीय टीम के खिलाड़ियों और युवा खिलाड़ियों को धोनी की नंबर 7 जर्सी नहीं चुनने के लिए कहा गया है.
धोनी के खेल में योगदान के लिए बीसीसीआई ने उनकी टी-शर्ट को रिटायर करने का फैसला किया है. एक नए खिलाड़ी को नंबर 7 नहीं मिल सकता.
ICC खिलाड़ियों को 1 और 100 के बीच कोई भी संख्या चुनने की इजाजत देता है, लेकिन भारत में लिमिटेड ऑप्शन हैं.
BCCI अधिकारी ने कहा, वर्तमान में, भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ियों और दावेदारों के लिए लगभग 60 नंबर हैं.
ऐसे में भले ही कोई खिलाड़ी लगभग एक साल तक भी टीम से बाहर हो, हम उसका नंबर किसी नए खिलाड़ी को नहीं देते हैं.
इसका मतलब है कि हाल ही में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के पास चुनने के लिए लगभग 30 नंबर होते हैं.