Dry Lips Home Remedy: सर्दियों में फूल की तरह कोमल हो जाएंगे होंठ, जानिए कैसे?

सर्दियों की शुरुआत हो गई है. इस सीजन में स्किन से जुड़ी कई परेशानियां आती हैं. 

सर्दियों के सीजन में स्किन का ड्राय होना सबसे बड़ी समस्या है. उनकी दशा बिगड़ जाती है.

इस समय होंठ बहुत तेजी ड्राई होने लगते हैं. कई बार तो लिप्स से खून निकलने लगते हैं और बहुत ज़्यादा दर्द होता है.

अपने होंठों का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है. वरना आपके चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाएगी.

ऐसे में आपकों होंठों की देखभाल के लिए कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिससे आप अपने होंठों की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं. 

होठों पर रोज़ाना नारियल का तेल दिन में दो-तीन बार लगाएं. साथ ही रात को सोने से पहले भी इसको होठों पर इस्तेमाल करें. इससे त्वचा मुलायम होगी और होठों में दर्द से भी आराम मिलेगा.

अगर होंठों में दरारें पड़ रही हों तो शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे होंठ मुलायम होते हैं और इनमें दर्द की समस्या भी कम होती है.

सर्दियों के मौसम में आपके होंठ हमेशा मुलायम बने रहें इसलिए आप वैसलीन लगाएं. वैसलीन आपके होंठों की नमी को बनाए रखेंगे. साथ ही इन्हें लगाने से आपके होंठ नहीं फटेंगे.

फटे होंठों के लिए मलाई बेहद फायदेमंद है.  इसलिए रोज़ाना सोने से पहले अपने होंठों पर मलाई लगाएं और दो मिनट तक होंठों की मसाज करें. इससे फटे होठों की समस्या ख़त्म होगी.

अपने होंठों को मुलायम बनाने के लिए आप शक़्कर और शहद का स्क्रबर लगाएं. आपके होंठों की डेड स्किन आसानी से निकल जाएगी साथ ही आपके होंठ मुलायम होंगे.

Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य जानकारियों और घरेलू नुस्खों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.