इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए आम, वरना फलों का राजा पहुंचा देगा अस्पताल
गर्मी का मौसम शुरू होते ही बाजारों में पीले और रसीले आम बिकने लगते हैं. फलों के राजा आज को देखकर हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है.
आम में विटामिन ए, विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
लेकिन कुछ लोगों को भूलकर भी आम नहीं खाना चाहिए, वरना उनकी सेहत खराब हो सकती है. आइए जानते हैं...
डायबिटीज के मरीजों को आम का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि आम में चीनी काफी ज्यादा होती है. ऐसे में ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है.
आम में कैलोरी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में वेट लॉस जर्नी वालों को ज्यादा आम नहीं खाना चाहिए.
आम की तासीर गर्म होती है. ऐसे में इसका अधिक सेवन करने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है, जिससे फोड़े, मुंहासे हो सकते हैं.
कुछ लोगों को आम के रस या उसके छिलके से स्किन पर रैशेज या गले में जलन होने लगती है. ऐसे लोग कच्चे आम या उसके छिलके खाने से बचें.
आम में फाइबर की मात्रा भरपूर होती है. ऐसे में इसका ज्यादा सेवन करने से पेट फूलना, दस्त या पेट संबंधित समस्या हो सकती है.
(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. द प्रिंटलाइंस इसकी पुष्टी नहीं करता है.)