Gen-Z के बीच मशहूर हैं दिल्ली की ये जगहें, फोटोज के लिए हैं बेस्ट

दिल वालों की दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं जहाँ आप घूमने जा सकते हैं. वैसे भी आजकल लोग घूमने कम और फोटोज क्लिक करने ज्यादा जाते हैं.

Gen-Z के बीच एस्थेटिक फोटोज को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अगर आप भी सुंदर फोटोज क्लिक करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन जगहों पर जरूर जाएं.

अगर आप दिल्ली में पहली बार जा रहे हैं तो इंडिया गेट घूमे बिना दिल्ली की ट्रिप अधूरी है. अगर आप इंडिया गेट नहीं गए तो मतलब दिल्ली नहीं घुमा.

आप इंडिया गेट शाम को जा सकते हैं ताकि सन सेट में आप फोटोज ले सकें और रात को वहां चांदनी रात में दोस्तों और फैमिली के साथ मस्ती करें.

यूथ की पहली चॉइस होती है साकेत की चंपा गली जहां आपको कई सारे कैफ़े भी मिलेंगे और फोटोज के लिए जगह तो बेस्ट है.

अगर आप यहां नहीं गए हैं, तो खुद चंपा गली जाएं और अपनी रील बना कर पोस्ट करें. आपको यहां पर कई सारे फोटो स्पॉट्स मिल जाएंगे.

अगर आप मुग़ल इमारतों को देखना चाहते है और वहां कई सारी फोटोज लेना चाहते हैं तो दिल्ली के सफदरजंग टॉम्ब में जरूर जाएं.

यहां आपको बहुत ही अच्छा लगेगा क्योंकि इस टॉम्ब की खूबसूरती काबिल-ए-तारीफ है.

अगर आपको पुराने किलों में जाना बहतु पसंद है तो आप एक बार हौज़ खास जरूर जाएं. यहां आपको फोटोज क्लिक करने के लिए कई सारी जगहें मिल जाएंगी.

अग्रसेन की बाओली में पीके जैसी बेहतरीन फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इसे हॉन्टेड प्लेस कहा जाता है और शाम के समय यहां जाना मना होता है. इसलिए आप यहां दिन में जाएं.