जरूर ट्राई करें ये लिपस्टिक शेड्स, ऑफिस में ये लुक्स लगाएंगे चार चांद
शायद ही ऐसी कोई महिला होगी जिसे मेकअप करना नहीं पसंद होगा. महिलाओं का आधा पैसा उनके मेकअप वैनिटी में ही खर्च होता है. घर हो या ऑफिस, वो हर जगह खुद को परफेक्ट लुक देना चाहती हैं.
बिना लिपस्टिक के कोई मेकअप कंप्लीट नहीं होता. आपके मेकअप वैनिटी में कई लिपस्टिक होंगी लेकिन आज हम आपको कुछ ट्रेंडि ड के बारे में बताएंगे, जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे.
ऑफिस के लिए लिपस्टिक का ये शेड बिल्कुल परफेक्ट है. आप इसे लाइट कलर की ड्रेस से मैच कर सकती हैं. ये शेड आपके लुक को इन्हेंस करेगा.
ये सॉफ्ट पिंक लिप शेड आपको अच्छा फॉर्मल लुक देगा. इस शेड को आप ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ लगा सकती हैं.
आजकल ये लिपस्टिक शेड काफी ट्रेंड में है. अक्ट्रैक्टिव लुक पाने के लिए आप रेड कलर की ये लिपस्टिक लगाएं.
बिना देर किए आप इस रेड लिपस्टिक को अपनी वैनिटी में शामिल कर लें. ये आपके लुक में चार-चांद लगा देगा.
आप इस न्यूड लिपस्टिक शेड को वेस्टर्न ड्रेस के साथ लगाकर वाहवाही लूट सकती हैं.