Tech Gyan: आजमाएं ये तरीका, इंस्टाग्राम पर खटा-खट बढ़ेंगे फॉलोवर्स!
इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है.
इन दिनों इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर का जिक्र काफी सुनने को मिलता है.
इंफ्लूएंसर सफल तभी होता है जब इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोवर्स ज्यादा हों.
कई बार लोग इंस्टाग्राम पर काफी कंटेंट शेयर करते हैं, बावजूद इसके उनके फॉलोवर्स में कोई इजाफा देखने को नहीं मिलता है.
अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो कुुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
आपको Trending topics पर लगातार पोस्ट करना पड़ेगा. इसके अलावा अपने आईडी पर कुछ-कुछ देर के अंतराल पर पोस्ट करते रहना होगा.
समय समय पर लाइव आते रहना होगा, जिससे की आपकी रीच बढ़ेगी.
इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा इमेज और वीडियो शेयर करने होंगे. आपको अपने लिए target audience सलेक्ट करना होगा.
अपनी पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए Paid Methods का भी यूज करना होगा.
साथ ही ध्यान रखना होगा की आपके आईडी से कोई भी भ्रामक जानकारी पोस्ट न हो.