Bhai Dooj 2023: आपको भी है भाई दूज की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन, यहां जानें 14 या 15 नवंबर में किस दिन है त्यौहार?
Bhai Dooj 2023: भाई दूज के त्यौहार को लेकर इस साल लोगों को काफी कन्फ्यूजन हैं.
आइए जानते हैं कि इस साल किस तारीख को भाई दूज का त्यौहार मनाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक भाई दूज को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है.
मान्यता है कि यमराज ने वर दिया. इसके अनुसार जो व्यक्ति यम द्वितीया पर यमुना में स्नान करके यम की पूजा करता हैं. ऐसा करने से मृत्यु के बाद यमलोक नहीं जाना पड़ता.
इसलिए काशी के ज्योतिष की मानें, तो भाई दूज पर यमराज, यमदूत और चित्रगुप्त का पूजा करनी चाहिए.
इन सबकी पूजा के बाद बहन को अपने भाई की आरती करनी चाहिए. इस दौरान भाई को मीठा भी खिलाना चाहिए. आइए आपको बताते हैं इस दौरान किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.
दरअसल, भाई दूज पर बहन को सबसे पहले भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ खड़ा होकर रोली से तिलक करना चाहिए. आइए बताते हैं किस दिन मनाएं भाई दूज.
ज्योतिष की मानें, तो आप दोनों दिन भाई दूज मना सकते हैं. दरअसल, 14 नवंबर की दोपहर से आप भाई को टीका कर सकती हैं. उदया तिथि के मुताबिक 14 नवंबर को भाई दूज है.
ज्योतिष की मानें, तो इस वर्ष कार्तिक मास की द्वितीया तिथि को 14 नवंबर की दोपहर 2 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर 15 नवंबर की दोपहर 1: 47 तक रहेगा.
दरअसल, भाई दूज का त्यौहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है.
आपको बता दें कि भाई दूज का ये पर्व कार्तिक मास में दीपावली के लगभग अगले दिन मनाया जाता है.
कार्तिक मास में हिंदू धर्म के कई त्यौहार पड़ते हैं. इसमें करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली, छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार शामिल हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.