अरबपतियों की लिस्ट में मस्क की बादशाहत कायम, जानिए किस नंबर पर अडानी और अंबानी
विश्व के अरबपतियों की लिस्ट में एक बार फिर एलन मस्क टॉप पर हैं. रातो रात उनकी संपत्ति 6.74 बिलियन डॉलर बढ़ गई. ऐसे में उनकी बादशाहत दोबारा कायम हो गई है.
सोमवार को शेयर में तेजी आने के बाद मस्क ने अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस को पछाड़ दिया. अब मस्क की संपत्ति बढ़कर 210 बिलियन डॉलर हो गई है.
इसके बाद जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनकी संपत्ति 207 अरब डॉलर है. वहीं, तीसरे स्थान पर 200 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार इस साल के शुरुआती पांच महीने में सबसे ज्यादा 51.8 बिलियन डॉलर का फायदा मार्क जुकरबर्ग को हुआ है.
इसके साथ ही बिलियनेयर इंडेक्स में मुकेश अंबानी 13वें पायदान पर और गौतम अडानी 14वें पायदान पर बने हुए हैं. अडानी के पास 107 अरब डॉलर की संपत्ति है.
एक दिन पहले बकरीद के कारण भारतीय शेयर बाजार बंद था. ऐसे में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की संपत्ति में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया.
एक दिन पहले अमेरिकी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए और मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर 5.30 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए. शेयर में तेजी का असर उनकी नेटवर्थ पर पड़ा और उन्होंने कुछ महीने पहले खोये हुए रुतबे हो वापस हासिल कर लिया है.
मस्क भले नंबर 1 पर हैं, लेकिन इस साल कमाई के मामले में वह सबसे बड़े लूजर रहे. उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा 18.9 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई है.
मस्क के अलावा वर्ल्ड के टॉप-10 अरबपतियों में जेफ बेजोस के पास 207 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. इसके बाद तीसरे नंबर पर बर्नाड अरनॉल्ट 200 BD के साथ हैं.
दरअसल, चौथे स्थान पर मार्क जुकरबर्ग 180 BD, पांचवे पर लैरी पेज 158 BD, छठे पर बिल गेट्स 157 BD और सातवें पर स्टीव बाल्मर 154 BD हैं.
इसके अलावा एलिसन 153 BD के के साथ 8वें पर और 9वें पायदान पर सर्गी ब्रिन के पास 148 BD की संपत्ति है. वहीं, दसवें स्थान पर 125 के वॉरेन बफेट हैं और उनके पास 125 BD की संपत्ति है.