International News: अमेजन के फाउंडर Jeff Bezos बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी, जानिए कैसे?
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने शेयर का एक बड़ा हिस्सा बेच दिया है. एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार बेजोस ने अमेजन कंपनी के 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा शेयर बेचे हैं.
दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं हुआ. वह इससे पहले भी शेयर बेच चुके हैं. साल 2024 में बेजोस ने कुल 13 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं. ऐसा करने के साथ ही जेफ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं.
बता दें कि हाल ही में हुई बिक्री में कंपनी के 16 मिलियन से ज्यादा के शेयर शामिल थे. ऐसा तब हुआ जब अमेजन का शेयर लगभग 200 डॉलर प्रति शेयर पहुंच गया.
ऐसा जुलाई में भी हुआ था जब उन्होंने बहुत सारे शेयर बेचे थे. अमेजन के शेयर की कीमत इतनी ज्यादा कभी नहीं रही थी जब से कंपनी ने 1997 में शेयर बेचना शुरू किया था.
भले ही बेजोस शेयर बेच रहे हों, लेकिन वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. लेकिन, बेजोस शेयर्स क्यों बेच रहे हैं, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है.
अमेजन कंपनी बहुत अच्छा काम कर रही है. इसलिए इसके शेयर की कीमत भी बढ़ रही है. शेयरों की कीमत बढ़ने से जेफ की दौलत में भी अपार इजाफा हुआ है.
अमेजन की तीसरी तिमाही के मुनाफे के कारण शेयर्स की कीमत में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो उम्मीदों से ज्यादा था. एक साल में कंपनी के शेयरों में 40% का इजाफा हुआ. इस कारण जेफ बेजोस की नेटवर्थ भी बढ़ी.
बेजोस एलन मस्क के बाद इस समय ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर 222 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं. हर साल उनकी संपत्ति में 42.8 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.
बता दें कि बेजोस ने बीते साल अमेजन के शेयर बेचकर ब्लू ओरिजिन जैसे दूसरे प्रोजेक्ट्स पर पैसा लगाया है. उन्होंने साल 2018 में बेघर बच्चों की पढ़ाई के लिए 2 अरब डॉलर का फंड भी बनाया था.