अब बंगाल और बिहार की जनता कर पाएगी बुलेट ट्रेन की सवारी, 3 घंटे में द‍िल्‍ली से पहुंचेंगे पटना 

द‍िल्‍ली से पटना जाने वाले यात्रियों के ल‍िए खुशखबरी है. द‍िल्‍ली से पटना तक का सफर 17 घंटे नहीं महज 3 घंटे का रह जाएगा.

भारतीय रेल अहमदाबाद-मुंबई रूट के बाद, दिल्ली-हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. ये बुलेट ट्रेन बिहार के बक्सर, पटना और गया हो भी होकर गुजरेगी. 

तीनों जिलों में इसके लिए अलग स्टेशन बनेंगे. 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन, पटना से दिल्ली तक के सफर में 17 घंटे की बजाय तीन घंटे लगेंगे.

बुलेट ट्रेन के संचालन से यात्र‍ियों को काफी सहूल‍ियत होगी. अगर ऐसा हुआ, तो 1-2 द‍िन का सफर घटकर महज कुछ घंटों का रह जाएगा. 

दरअसल, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट के ल‍िए बिहार में एलिवेटेड ट्रैक के लिए रूट तय हो गया है. स्टेशन बनाने और ट्रैक के लिए जल्द भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा. 

वहीं, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की टीम अगस्त लास्ट में पटना पहुंचने वाली है. इस दौरान पटना के फुलवारी या बिहटा में स्टेशन निर्माण के लिए जगह फाइनल की जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुलेट ट्रेन का स्‍टापेज बिहार के बक्सर, पटना और गया ज‍िले में होगा. इसके ल‍िये तीनों ही ज‍िलों एक-एक अलग स्‍टेशन का न‍िर्माण क‍िया होगा. 

बुलेट ट्रेन दिल्ली से वाराणसी होते हुए बक्सर के रास्ते पटना, गया होते हुए हावड़ा तक जाएगी. बुलेट ट्रेन की रेललाइन पूरी तरह एलिवेटेड होगी. इसका ऊंचाई करीब दो मंजिल इमारत के बराबर होगी. 

प‍िछले द‍िनों नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट का अपडेट जारी क‍िया गया. 

इस प्रोजेक्‍ट के तहत नवी मुंबई में 394 मीटर लंबी सुरंग के लिए खुदाई का काम पूरा हो गया है. 

ताजा अपडेट के अनुसार घनसोली में अतिरिक्त संचालित मध्यवर्ती सुरंग के पूरा होने से महाराष्ट्र में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और शिलफाटा के बीच 21 किलोमीटर की सुरंग के निर्माण में तेजी आएगी.