Whiskey Online: रात में महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर की शराब! बोतल की तलब ने ऐसे उड़ा दी कमाई

भारत में ऑनलाइन ठगी के मामलों में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है. ये घोटाले अक्सर नए और आविष्कारी तरीके अपनाते हैं. 

इससे बचना काफी मुश्किल है. कई बार ये घोटालेबाज खुद को डेटिंग साइटों पर खुद को रिक्रूटर, वित्तीय सलाहकार बताते हैं. 

वे लोगों को पैसे का निवेश करने या व्यक्तिगत जानकारी साझा करने के लिए मनाने की कोशिश कर सकते हैं.

गुरुग्राम की 32 वर्षीय महिला को ऑनलाइन व्हिस्की ऑर्डर करने पर लगभग 30,000 रुपये फटका लग गया. महिला ने ऑनलाइन शराब गूगल सर्च किया और घोटालेबाज के जाल में फंस गई. इसके बाद अपनी पूरी मेहनत की कमाई खो दी. आइए जानते हैं पूरा मामला.

आपको बता दें कि महिला ने Google पर 'व्हिस्की ऑनलाइन खरीदें' खोजा. इस दौरान उसे कोई भरोसेमंद वेबसाइट नहीं मिली. वहां उसे एक फोन नंबर मिला, जो डोरस्टेप अल्कोहल डिलीवरी देने का दावा करता था. 

उस नंबर पर महिला ने फ़ोन किया और एक व्हिस्की बोतल ऑर्डर की. वहां उसने ₹3,000 का भुगतान किया. महिला ने टीओआई को बताया कि उसे डिलीवरी के लिए अतिरिक्त पैसे का भुगतान करने के लिए कहा गया.

जब उसने ऑर्डर रद्द करने का प्रयास किया तो घोटालेबाज ने उसे रिफंड कराने की बात कही. साथ ही ट्रायल के लिए 5 रुपये भेजने को कहा. 

इसके कुछ देर बाद महिला को एक मैसेज आया. इसमें ये था कि आपके बैंक खाते से 29,986 रुपये डेबिट कर दिए गए हैं. घबराकर उसने बैंक से संपर्क किया और खाता ब्लॉक करा दिया.

महिला ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस पूरे मामले में अपनी फोन स्क्रीन तक पहुंच प्रदान करने वाला कोई संदिग्ध ऐप डाउनलोड नहीं किया था. फिर भी 5 रुपये के लेनदेन से खाते का विवरण लीक हो गया.

इसलिए अपना पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स जैसी संवेदनशील जानकारी कभी भी अज्ञात से साझा न करें. व्यक्तियों या संगठनों को फोन, ईमेल या टेक्स्ट संदेशों पर प्रकट न करें. 

कोई अटैचमेंट वाला लिंक प्राप्त हो, तो सावधान रहें. सेंडर की पहचान वेरिफाइड करने के लिए लिंक पर क्लिक करने या ईमेल या संदेशों में अटैचमेंट खोलने से पहले हमेशा सावधानी बरतें. अपने सभी ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें.  संभव हो टू स्टेप वेरिफिकेशन जरूर करें.