रोते वक्त किस आंख से पहले निकलता है आंसू, जानिए

आंखों में आंसू आना एक आम बात है. कभी कोई दुख होता है तो रोता है, वहीं कभी किसी के खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं.

हालांकि, प्याज बिना किसी भावना के ही लोगों को रुला देती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोते वक्त सबसे पहले किस आंख से आंसू निकलता है?

दरअसल, रोने के पीछे हार्मोंस को जिम्मेदार बताया गया है. दिमाग का जो हिस्सा हंसते वक्त एक्टिव होता है, वही रोते वक्त भी होता है.

ज्यादा हंसने या रोने से मस्तिष्क की सेल्स पर अधिक तनाव पड़ता है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक आंसू आना अच्छा होता है.

रोने से आखों के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

हंसने और रोने के पीछे एक इंटरेस्टिंग फैक्ट ये है कि खुशी के आंसू दाहिनी आंख से आते हैं.

वहीं, दुःख के आंसू पहले हमारी बायीं आंख से आते हैं.