अगर आपने की इन टफ सब्जेक्ट्स की पढ़ाई, डिग्री मिलते ही लाइफ हो जाएगी सेट 

कुछ फील्ड ऐसे हैं, जिनकी पढ़ाई आसान नहीं है. इसे करने में तेज दिमाग वालों के भी पसीने छूट जाते हैं. इनकी पढ़ाई बाकी सब्जेक्ट्स की तुलना में ज्यादा मेहनत मांगती है. 

इन सब्जेक्ट्स को लेकर ऑक्सफोर्ड रॉयल एकेडमी ने रैंकिग जारी की है. रैंकिग के मुताबिक कुछ ऐसे सब्जेक्ट हैं, जिनकी पढ़ाई बहुत टफ है.

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग के एयरोस्पेस ब्रांच में एयरक्राफ्ट और स्पेसक्राफ्ट निर्माण से जुड़ी पढ़ाई करना होता है. 

इंजीनियरिंग के इस कोर्स को करने पर स्टूडेंट्स को कॉन्सेप्ट की गहरी समझ और टेक्नीकल नॉलेज होना जरूरी है.

इसमें हवाई जहाज और रॉकेट के काम करने का तरीका, सभी तरह के विमानों की डिजाइन, निर्माण और टेस्ट के बारे में पढ़ाया जाता है.

न्यूक्लियर इंजीनियरिंग आज दुनिया के कई देशों ने कई तरह के बम तैयार कर लिए हैं. ये बम ज्यादातर न्यूक्लियर रिएक्शन से बनाए जाते हैं. 

इस फील्ड के स्टूडेंट्स को छोटे-छोटे कणों के अंदर झांक कर देखना और न्यूक्लीयर रिएक्शन के बारे में गहराई से पढ़ना होता है. यह विषय भी बेहद टफ माना जाता है.

फार्मास्युटिकल केमिकल इंजीनियरिंग केमिकल इंजीनियरिंग अपने आप में एक बेहद टफ सब्जेक्ट होता है. वहीं, जब स्टूडेंट्स केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई दवाईयां और मेडिकल फील्ड के लिए की जाती हैं.

इसे फार्मास्यूटिकल केमिकल इंजीनियरिंग कहा जाता है. इसमें दवाई में किस प्रकार केमिकल का इस्तेमाल होता है, ये पढ़ाया जाता है. 

एआई या रोबोटिक अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोट के जरिए हमारा काम बहुत आसान होता जा रहा है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या रोबोटिक की पढ़ाई बहुत कठिन जाती है, लेकिन आजकल इसी का बोलबाला है. दुनिया भर में इस फील्ड के लोगों की बहुत डिमांड है.

बायोटेक इंजीनियरिंग बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मैच बायोटेक इंजीनियरिंग कहलाती है.

इसमें आप इसमें डीएनए और किस प्रकार जीव जंतु को टेक्नोलॉजी के सहारे बेहतर जीवन दिया जा सकता है, इसके बारे में जानते हैं. यह डिमाडिंग कोर्स भी कुछ सबसे कठिन विषयों में से एक है.