कन्या पूजन में बालिकाओं को गिफ्ट करें ये वस्तुएं, पूरी होगी मनोकामना
हिंदू धर्म में मां दुर्गा को समर्पित नवरात्रि का खास महत्व है. नवरात्रि के 9 दिन भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना करते हैं.
आज नवरात्रि का सातवां दिन है. आज के दिन मां कालरात्रि की विधवित पूजा की जाती है. वहीं, अष्टमी और नवमी तिथि के दिन लोग कन्या पूजन कर अपने उपवास का पारण करते हैं.
नवरात्रि का उपवास कन्या पूजन के बिना अधूरा माना जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को उपहार में किन चीजों को देने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं...
कन्या पूजन में आप कन्याओं को श्रृंगार का सामान उपहार में दे सकते हैं. पहले श्रृंगार की सामग्री को मां दुर्गा को अर्पिक कर और फिर उसे कन्याओं को दे दें. इससे माता रानी की कृपा प्राप्त होती है.
कन्या पूजन में आप कन्याओं को चावल दे सकते हैं. ये बेहद ही शुभ होता है. कन्याओं को चावल देने से कभी भी घर में अनाज की कमी नहीं होती.
कन्या पूजन में आप कन्याओं को लाल वस्त्र दे सकते हैं. ये बेहद ही शुभ होता है. आप कन्याओं को लाल चुनरी भी उपहार में दे सकते हैं. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं.
कन्या पूजन में आप अपनी क्षमता अनुसार कन्याओं को पैसे दे सकते हैं. कन्याओं को पैसे देने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इससे भक्तों को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)