मां भगवती का ऐसा मंदिर, जहां जमीन पर सोने से भर जाती है महिलाओं की सूनी गोद
दुनियाभर में कई ऐसे चमत्कारी मंदिर हैं, जहां के रहस्य हर किसी को हैरान कर देते हैं.
ऐसा ही एक रहस्यमई मंदिर हिमाचल में है. जहां संतान प्राप्ति के महिलाएं जमीन पर सोती हैं.
दरअसल, हिमाचल के मंडी जिले के सिमस गांव में मां सिमसा का मंदिर हैं, जहां संतानदात्री मां सिमसा निसंतान को सन्तान देती हैं.
ऐसी मान्यता है कि जो भी महिला मंदिर के फर्श पर भक्तिभाव और दृढ़ विश्वास से सोती है, उसे मां सिमसा सपने में आकर संतान प्राप्ति का आशीर्वाद देती हैं.
नवरात्रि के दौरान निसंतान महिलाएं मंदिर के फर्श पर सोती हैं. माना जाता है कि अगर मां महिलाओं को सपने में आकर केला, संतरा, सेब और अमरूद देती हैं, तो पुत्ररत्न की प्राप्ति होती है.
वहीं, सपने में मिर्च, भिंडी और लौकी देती हैं, तो पुत्री की प्राप्ति होती है. वहीं, जिन महिलाओं को सन्तान का योग नहीं होता है, उन्हें मां सपने में रस्सी, दराती, या लकड़ी की कोई ठोस वस्तु देती हैं.
ये मंदिर संतान दात्री के नाम से प्रसिद्ध है. मां पिंडी के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देती हैं. मंदिर के पास एक बावड़ी भी है, जहां महिलाएं स्नान करने के बाद ही मंदिर के फर्श पर सोती हैं.
ये भी कहा जाता है कि सपने में वरदान मिलने के बाद भी अगर कोई महिला फर्श पर सोई रहती है, तो उसे चींटियां काटने लगती हैं. फिर उनको जगना ही पड़ता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)