बुद्धिमान व्यक्ति की ये गलतियां पहुंचाती हैं उसकी छवि को नुकसान, जानें 

राजनीतिज्ञ, रणनीतिकार और अर्थशास्त्र के मर्मज्ञ आचार्य चाणक्य आज भी अपनी नीतियों की वजह से प्रसिद्ध हैं. लोग अपनी दैनिक जीवन की परेशानियों से बचने के लिए चाणक्य नीति को अपनाते हैं.

आचार्य चाणक्य की बताई गई बातें मनुष्य को सही और गलत का मार्ग बताती हैं. नीतिशास्त्र में  कुछ ऐसी बातों का  वर्णन किया गया है जिन्हें भूलकर भी एक बुद्धिमान व्यक्ति को नहीं करनी चाहिए.

चाणक्य नीति के अनुसार शक्तिशाली शत्रु और कमजोर मित्र, ये दोनों हमेशा दुख देते हैं. इनसे सतर्क रहना चाहिए.

बुद्धिमान व्यक्ति को कभी भूखा नहीं रहना चाहिए. बुद्धि अज्ञान को नष्ट करती है और बुद्धि से ही बड़ी-बड़ी परेशानियों को आसानी से दूर किया जा सकता है. भूखा रहने से बुद्धि पर बुरा असर पड़ता है जो व्यक्ति की छवि को नुकसान पहुंचाता है.

चाणक्य नीति के अनुसार जिस जगह आदर नहीं मिलता, जहां कमाई के साधन नहीं है, जहां ज्ञान के साधन नहीं हैं. जहां कोई मित्र और रिश्तेदार नहीं हो वहां रहने से लाभ नहीं मिलता. ऐसी जगह को तुरंत छोड़ देना चाहिए.

चाणक्य नीति कहती है जिस तरह दो पंखों की मदद से पक्षी आकाश में उड़ते हैं ठीक उसी तरह कर्म और ज्ञान के दो पंखों से इंसान भी सफलता के आकाश में उड़ने में सक्षम होता है.

चाणक्य कहते हैं कि सुखी और सफल रहना है तो हमेशा सच बोलें, सोच-समझकर खर्च करें, नकारात्मक विचारों से दूर रहें. ऐसा करने वाले चैन की नींद सोते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)