तीर्थयात्रियों की ये जांच अनिवार्य! चारधाम यात्रा में 21 श्रद्धालुओं की मौत के बाद अलर्ट

बीते दर मई सें चार धाम यात्रा शुरू हो गई है. लगभग 2 हफ्ते में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड 5 लाख से ज्यादा पहुंच गई है.  

इस दौरान लगातार बढ़ती गर्मी ने लोगों के लिए जानलेवा बनती जा रही है. गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के बाद बद्रीनाथ धाम पर लोगों की जान जा रही है. 

सोमवार को 3 लोगों की मौत के बाद बद्रीनाथ धाम में अबतक 7 लोगों की मौत हो गई है.

इसके अलावा गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है. चौंकाने वाली बात ये है कि सभी मौतें हार्ट अटैक से हुई हैं.

श्रद्धालुओं की मौत को लेकर उत्तराखंड सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्वास्थ्य एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.

मुख्य सचिव ने बताया कि श्रद्धालुओं को पंजीकरण के दौरान स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दें. इसके लिए लोगों को जागरूक करें. 

इसके लिए उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने  50 साल से ज्यादा उम्र के तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य जांच कराना अनिवार्य कर दिया है. 

इसलिए सरकार ई-स्वास्थ्य धाम ऐप को लगातार अपडेट करा रही है. ताकि, श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी आसानी से मिल सके. इससे बाद उन्हें अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जा सके. 

उत्तराखंड सचिवालय ने सोमवार को स्वास्थ्य एवं पर्यटन विभाग की बैठक की. इसमें ऐप को लेकर जानकारी दी गई. ये बताया गया कि चारधाम यात्रा के पंजीकरण पोर्टल पर एप रखा गया है. 

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने चार धाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जगह-जगह केंद्र बनाए हैं. यहां 50 साल से ज्यादा उम्र के श्रद्धालुओं की जांच अनिवार्य की गई है.