चारधाम यात्रियों के लिए खबर! श्रद्धालुओं का सैलाब कंट्रोल करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने लगाई ये रोक

चार धाम यात्रा शुरु हो गई है. इस साल चार धाम यात्रा के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगभग 44 फीसदी की इजाफा हुआ है. 

इस वजह से उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है. 

इस कारण उत्तरकाशी प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन के बिना, किसी को भी चारधाम यात्रा में एंट्री न देने का फैसला किया है.

दरअसल, श्रद्धालुओं की भीड़ से अव्यवस्था पैदा हो रही है. इसे दूर करने के साथ ही व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दो 15 और 16 मई को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया था.

ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक को अगले 3 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा मंदिर के 50 मीटर के दायरे में रील या वीडियो बनाना प्रतिबंधित है.

दरअसल, हरिद्वार और ऋषिकेश में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा था. इसके गेट बंद कर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. रजिस्ट्रेशन 2 दिन के लिए बंद है ऐसा नोटिस गेट पर लगा दिया गया है.

इसके अलावा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें सख्ती से कहा गया है कि बिना पंजीकरण अथवा नियत तिथि से पहले आने वाले श्रद्धालुओं को वापस जाना होगा.

साथ ही फर्जी पंजीकरण करने वाले ट्रेवल्स एजेंट और वाहन मालिकों से भी सख्ती से निपटने का निर्देश है. ऐसा करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. 

आपको बता दें कि VIP दर्शन पर भी आगामी 31 मई तक के लिए रोक लगा दी गई है. बिना पंजीकरण उत्तराखंड आने वाले लोगों को प्रशासन वापस लौटाया जा रहा है.