बन रहा ऐसा चतुर्ग्रही योग, इन 4 राशि के जातकों को चौतरफा फायदा

सभी ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. मई माह में कई ग्रह गोचर कर रहे हैं. इसमें गुरु गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश कर गए हैं.

गुरु के बाद सूर्य अपनी राशि में परिवर्तन करके वृषभ राशि में जाएंगे. फिर 19 मई को वृषभ राशि में शुक्र का प्रवेश होगा.

इससे वृषभ राशि में चतुर्ग्रही योग बनेगा. इस ग्रह के गोचर के बाद कई राशि के जातकों के लिए राजयोग भी बनेंगे. 

धीरे-धीरे गुरु-शुक्र की युति से गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा. सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग और शुक्र सूर्य की युति से शुक्रआदित्य योग भी बनेगा. ये राजयोग 4 राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ होने वाला है. 

वृषभ राशि : वृषभ राशि में ही चतुर्ग्रही योग बन रहा है. इस राशि में गुरु, शुक्र, बुध और सूर्य विराजमान रहेंगे और इन जातकों को तगड़ा लाभ देंगे. इन लोगों को जॉब-बिजनेस में बड़ा लाभ होगा. 

उन्हें तरक्‍की मिलेगी और संपत्ति लाभ भी हो सकता है. अगर निवेश से लाभ होगा. नई नौकरी मिल सकती है. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. करियर की दिशा में उठाए गए हर कदम सफल होंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होता है. 

कन्या राशि: कन्‍या राशि के जातकों को ये राजयोग बहुत अच्‍छा रहेगा. शिक्षा में सफलता मिलेगी. करियर में लाभ होगा.

आपको बड़ी कामयाबी मिल सकती है. विदेश जाने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा वैवाहिक सुख मिलेगा, संतान प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं.

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वालों का निजी जीवन अच्‍छा रहेगा. आप खुशियों का आनंद लेंगे. परिवार में सभी से बनेगी. आर्थिक लाभ होगा. 

संभलकर काम करें, करियर के लेहाज से अच्‍छा रहेगा. ससुराल पक्ष से भी लाभ हो सकता है. धार्मिक यात्रा पर जाने के योग हैं. पैतृक संपत्ति मिल सकती है. 

मकर राशि : मकर राशि के जातकों के लिए ये समय लाभदायक है. आपको नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है. वेतन वृद्धि हो सकती है.

नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. यात्रा पर जा सके हैं. अविवाहित जातकों का विवाह हो सकता है. संतान से सुख मिलेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)