Childrens Height: उम्र के मुताबिक नहीं बढ़ रही है आपको बच्चे की हाइट, तो फॉलो करे ये टिप्स

बच्चों की हाइट को बढ़ाने में कई चीजों का योगदान होता है. इसमें आहार, स्वस्थ जीवनशैली और व्यायाम काफी योगदान करता है. 

आइए आपको बताते हैं कैसे बच्चों की हाइट को बढ़ाने में आप योगदान कर सकते हैं...

सही आहार: प्रोटीन युक्त आहार बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो उनकी हाइट को बढ़ा सकता है. इसमें दूध, दही, पनीर, मीट, अंडे, और दाल में प्रोटीन पाया जाता है.

फल और सब्जियां: विभिन्न प्रकार के फल और सब्जियां बच्चों की हाइट बढ़ाने में सहारा देते हैं. खासकर, बनाना, अंजीर, अंगूर, गाजर, पालक, ब्रोकोली आदि.

कैल्शियम: दूध से जुड़े उत्पादों में कैल्शियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है. ये हमारी हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है.

कराएं नियमित व्यायाम: बच्चों को नियमित व्यायाम करना चाहिए. ये हड्डियों को मजबूती देने के साथ ही हाइट को बढ़ा सकता है. सुनिश्चित करें कि उनका पोस्चर ठीक हो, ताकि हड्डियों का सही ढंग से विकास हो सके.

अच्छी नींद: सभी बच्चों को अच्छी नींद की आवश्यकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि नींद का भी हाइट बढ़ने में महत्वपूर्ण योगदान होता है.

हॉर्मोन लेवल की जांच: कई बार हॉर्मोन के स्तर में असमानता के कारण भी हाइट नहीं बढ़ पाती और कम ही रह जाता है. इसलिए चिकित्सक से परामर्श करें.

अच्छे पोस्चर में बैठें: उच्च हाइट पाने के लिए सही पोस्चर रहना या बैठना बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए बच्चों को सही तरीके से बैठना और चलना सिखाएं.

इस बात का ध्यान दें कि हाइट जेनेटिक भी हो सकती है. आप इसमें अधिक से अधिक सहारा प्रदान कर सकते हैं. हालांकि, हाइट आपके जीन पर निर्भर करती है.