जहाजों के टक्ककर मामले में चीन और फिलीपीन्स आमने-सामने, जानिए क्या है विवाद?

सोमवार को विवादित दक्षिण चीन सागर में सेकेंड थॉमस शोल के पास एक फिलीपीन जहाज और एक चीनी पोत में टक्कर हो गई.

सेकंड थॉमस शोल को चीनी भाषा में रेनाई रीफ कहा जाता है. इस इलाके में चीन और फिलीपीन्स जहाजों के बीच कई बार टकराव हुआ है.

सेकंड थॉमस शोल में फिलीपींस के सैनिकों की एक टुकड़ी तैनात है. ये नौसेना जहाज सिएरा माद्रे पर सवार है. ये दल मनीला के पानी पर उसके दावों को पुष्ट करता है.

शोल पश्चिमी फिलीपीन द्वीप पलावन से लगभग 200 किलोमीटर (120 मील) और चीन के निकटतम प्रमुख भूभाग, हैनान द्वीप से 1,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित है.

चीनी तट रक्षक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस क्षेत्र में एक फिलीपीन रि-सप्लाई जहाज ने 'चीनी पक्ष की कई गंभीर चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया था.'

चीनी तट रक्षक ने अपने बयान में कहा, 'चीनी जहाज के पास गैर-पेशेवर तरीके से पहुंचा, जिसके परिणामस्वरूप टक्कर हुई.'

बीजिंग ने जहाज पर 'चीन के नानशा द्वीप में रेनाई रीफ के पास अवैध रूप से समुद्र में घुसने' का आरोप लगाया.

शनिवार को, चीन के तट रक्षक के नए नियम लागू हुए, जिसके तहत वह विवादित समुद्र में कथित रूप से अतिक्रमण करने पर विदेशियों को हिरासत में ले सकता है.

मनीला ने चीनी तट रक्षक पर फिलीपीन के जहाजों के खिलाफ 'बर्बर और अमानवीय व्यवहार' करने का आरोप लगाया है. राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस ने नए नियमों को भी "बहुत चिंताजनक" बताया है.

चीन ने अपने नए तट रक्षक नियमों का बचाव किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पिछले महीने कहा था कि उनका उद्देश्य 'समुद्र में बेहतर व्यवस्था बनाए रखना' है.