Tesla Car में इस बच्ची ने खोज निकाली परेशानी, जानिए मस्क ने क्या कहा?

दरअसल,  एक चीनी लड़की मोली, जो टेस्ला कार मालिक है. उसने टेस्ला CEO एलन मस्क को संबोधित करते हुए वीडियो शेयर किया है. 

खास बात ये है कि इस वीडियो में मोली टेस्ला कार में लगी टचस्क्रीन में की समस्या को साझा कर रही हैं.

जब गाड़ी टचस्क्रीन पर कुछ बनाना चाहती हैं, तो पुरानी लाइन्स खत्म होकर नई लाइन बन जाती है. उसने मस्क से कहा उसकी टेस्ला कार के 'एरर को ठीक कर दें.'

आपको बता दें कि लड़की का ये वीडियो बहुत तेजी से X पर वायरल हो गया. इसे करोड़ों लोगों ने देखा और खुद टेस्ला के CEO ने भी इसपर ध्यान दिया. 

वीडियो के जवाब में, मस्क ने बस इतना कहा 'Sure', जिससे ऑनलाइन और भी चर्चा शुरू हो गई. दरअसल, ये पोस्ट, जो X पर शेयर किया गया था, बहुत तेजी से लोकप्रिय हो गया.

इसे 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और 16,000 लोगों ने इसे पसंद किया. कई लोगों ने इस वीडियो पर रिएक्शन भी दिया. कुछ लोगों के रिएक्शन ये रहे: 'ये तो बहुत बड़ी समस्या है @elonmusk इसे ठीक करो!'

एक यूजर ने लिखा, 'एलन मस्क, यह बहुंत चिंता की बात है, प्लीज इसे ठीक करें.' अन्य यूजर ने लिखा, 'वाह, यह कितना प्यारा वीडियो है.'