ऐसा देश जहां लाश की कराई जाती है शादी, जानिए इस डरावनी परंपरा की वजह

हर किसी को अपनी शादी को लेकर कई सपने होते हैं. ये पल हम सभी की जिंदगी का बेहद खास पल होता है.

देशभर में शादी को लेकर अपनी अलग-अलग परंपराएं हैं, लेकिन क्या आपने कभी लाश की शादी की बात सुनी है?

दरअसल, आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां लाश की शादी कराई जाती है. इसे घोस्ट मैरिज कहा जाता है. आइए जानते हैं कहां की है ये परंपरा...

दरअसल, ये डरावनी परंपरा चीन में निभाई जाती है. यहां के लोग 3000 साल से इसका पालन कर रहे हैं.

पारंपरिक चीनी मान्यताएं कहती हैं कि मरने के बाद भी व्यक्ति का अस्तित्व बना रहता है. इस प्रथा के माध्यम से मृतक व्यक्ति की आखिरी इच्छा पूरी होती है.

चीन के बुजुर्ग मानते हैं कि जो लोग अपनी इच्छाएं पूरी किए बिना मर जाते हैं, जैसे कि शादी करना, तो उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. उनकी आत्मा भटकती रहेगी.

घोस्ट वेडिंग उत्तरी चीन में शांक्सी, शेडोंग और हेबेई जैसे प्रांतों में अधिक प्रचलित है. यहां 2 तरह की घोस्ट वेडिंग होती हैं.

एक वेडिंग ऐसी होती है, जिसमें कपल सगाई से पहले या सगाई के बाद मर गए. इसके बाद लड़के-लड़की के माता-पिता विवाह समारोह आयोजित करते हैं. फिर इसके संपन्न होने के बाद उन्हें एक साथ दफना दिया जाता है. 

वहीं, दूसरी घोस्ट वेडिंग में जो लोग कुंवारे मर गए और उनका कोई पार्टनर नहीं है. तब उनके पेरेंट्स अपने मृत बच्चे के लिए एक मृत साथी की तलाश करते हैं.

फिर विवाह समारोह आयोजित करते हैं. इसके बाद शवों को बाहर निकालकर उनकी शादी कराई जाती है और फिर उन्हें एक साथ दफनाया जाता है.