Padma Vibhushan से सम्मानित होंगे Chiranjeevi! क्या PM मोदी करेंगे सम्मानित?

Chiranjeevi Nominated For Padma Bhushan: साउथ सिनेमा के मेगा स्टार चिरंजीवी को कौन नहीं जानता. देश और दुनिया में उनकी खास पहचान है. 

चिरंजीवी को न केवल साउथ सिनेमा बल्कि बॉलीवुड में भी काफी पसंद किया जाता है. इस बीच फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. 

जानकारी के मुताबिक जल्द ही एक्टर को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा सकता है. बता दें कि ये देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है.

बताया जा रहा है कि एक्टर को लम्बे करियर के बाद इस अवार्ड से नवाज़ा जा सकता है. हालांकि, ये खबर कंफर्म नहीं हुई है. इस बाबत न एक्टर ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है.

जानकारी के मुताबिक इस साल रिपब्लिक डे पर पीएम मोदी द्वारा उन्हें ये खास सम्मान दिया जा सकता है. दरअसल, वो इस अवार्ड के हकदार हैं, क्योंकि केवल सिनेमा में योगदान के अलावा भी उनके नेक काम की सूची भी बहुत लंबी है.

आपको बता दें कि चिरंजीवी सोशल वर्क में भी बहुत आगे हैं. वह पैसे डोनेट करने के साथ ही एक ब्लड बैंक भी चलाते हैं. इसका नाम है Chiranjeevi Blood Bank. ऐसा इसलिए क्योंकि वो ब्लड के शॉर्टेज से होने वाली जन हानि को कम कर सकें.

चिरंजीवी की मानें, तो उनके फैंस उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए वो उनके प्यार को किसी अच्छे काम के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं.

चिरंजीवी ने कोरोना काल में लोगों के मदद के लिए नई पहल शुरु की. उन्होंने लोगों को एंबुलेंस सर्विस देना शुरू किया, जिससे कई लोगों का भला हुआ.

अगर उनको मिल चुके अवार्ड्स पर नज़र डालें, तो उन्हें Best Actor (Telugu) के लिए 7 बार अवार्ड मिल चुका है. इसके अलावा उन्हें 3 बार नंदी अवार्ड भी मिला है. 

इसके अलावा चिरंजीवी ने साल 2006 में नागरिक सम्मान, साल 2022 में राष्ट्रीय सम्मान और साल 2016 में राजकीय सम्मान से सम्मान्तित किया जा चुका है.