क्रिसमस पर ऐसे सजाएं घर, ट्रेंडिंग हैं ये Ideas

क्रिसमस आने में कुछ ही दिन बचे हैं. यह एक ऐसा पर्व है जिसे हर कोई बहुत ही धूमधाम से मनाता है. इस मौके को खास बनाने के लिए लोग पर घर को सजाते हैं. 

घरों की सजावट सिर्फ सुंदरता बढ़ाने के लिए नहीं यह गर्मजोशी, स्रेह को अभिव्यक्त करने का एक जरिया होता है, साथ ही अपनी खुशी को जाहिर करने का भी एक तरीका है. 

घर में बस थोड़े लाइट्स या सजावट की चीजें लगा देना ही सजावट नहीं होती. इसमें त्योहार का रंग नजर आना चाहिए.

ऐसे में आप ध्यान से रंगों का चुनाव करके और बस थोड़ी-सी क्रिएटिविटी के साथ अपने घर को खूबसूरत बना सकरते हैं. आइए देखते हैं कि आप आशियाना को कैसे खूबसूरत बना सकते हैं.

क्रिसमस ट्री को रिबन, रंगबिरंगी लाइट्स, बॉल्स, डेकोरेटिव पेपर, क्रिसमस रिंग्स, टॉफी, चॉकलेट आदि से सजाएं. 

घर को रोशन करने के लिए लिविंग रूम या डाइनिंग टेबल को मोमबत्तियों से सजाएं. 

सजावटी गेंदो से लेकर मोजे और सुंदर मैक्रैम को कमरे की दीवार या दरवाजे के पर्दे पर लगाएं. 

पूरे घर को रंगबिरंगी लाइट्स से सजाएं और संता क्लॉज को भी रखें. 

क्रिसमस ट्री को डेकोरेट करके अगल-बगल सजावटी सामान रखें.