Arvind Kejriwal ED Summon: क्या ईडी सिटिंग CM को कर सकती है गिरफ्तार, ED के इस पावर से डर रहे केजरीवाल
PMLA Section 19 power: आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और केजरीवाल कैबिनेट के मंत्री पिछले कई घंटों से लगातार ट्वीट कर रहे हैं कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम गुरुवार को रेड कर केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है.
आपको बता दें कि ऐसे दावों और अफवाहों का बाजार गर्म है. अब सवाल ये है कि प्रवर्तन निदेशालय ऐसा कर सकता है?
ED वाकई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार कर सकती है?
क्या आप भी सोच रहे हैं कि ED के पास किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की शक्ति है, तो आपको बताते दें कि इसका जवाब हां है.
दरअसल, केंद्रीय एजेंसी पीएमएलए सेक्शन 19 के तहत दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार कर सकती हैं.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को नजरअंदाज कर दिया है. ईडी के बुलाने के बाद भी केजरीवाल पेशी के लिए नहीं गए.
मामले में सुप्रीम कोर्ट की मानें, तो प्रवर्तन निदेशालय गिरफ्तारी के समय किसी आरोपी को उसकी गिरफ्तारी के बारे में मौखिक तौर पर सूचित करता है, तो वह भी पर्याप्त है.
हालांकि, इसके प्रवर्तन निदेशालय को इसके बाद 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी के आधार को लिखित रूप में देना होगा.