सोशल मीडिया पर सीएम योगी का जलवा, X पर हुए इतने फॉलोअर्स
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर फॉलोअर्स के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन गए हैं.
उनके पर्सनल अकाउंट (@myogiadityanath) पर फॉलोअर्स की संख्या 27.4 मिलियन है.
वहीं, देश के राजनेताओं के निजी एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के फॉलोअर्स की संख्या योगी आदित्यनाथ से ज्यादा है.
सीएम योगी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी फॉलोअर्स की रेस में पछाड़ दिया है.
वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी इस मामले में योगी आदित्यनाथ से पीछे चल रहे हैं. एक्स पर राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या 24.8 मिलियन है.
सीएम योगी ने अपनी कार्यशैली और ठोस कदम के कारण पूरे देश में अपार लोकप्रियता कमाई है.
हाल ही में रामलला की सफल प्राण प्रतिष्ठा के बाद योगी आदित्यनाथ को वैश्विक स्तर पर सराहना मिल रही है.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ के पर्सनल ऑफिस अकाउंट (@myogioffice) पर 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं.