सीयूईटी यूजी का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कितनी भाषाओं में कब होगा एग्जाम?
Common University Entrance Test Undergraduate (CUET UG) 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
डेट शीट को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर देखा जा सकता है. CUET UG 2024 परीक्षा 15 मई से 24 मई 2024 तक होने वाली है.
इस साल की परीक्षा सबसे कम अवधि की होगी, जो 7 दिनों में खत्म होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) भारत के बाहर के 26 शहरों सहित 380 शहरों में सीयूईटी (यूजी) - 2024 को हाइब्रिड मोड में कराएगी, जिसमें कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और पेन-एंड-पेपर दोनों फॉर्मेट शामिल होंगे. एग्जाम में करीब 13.48 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
सीयूईटी (यूजी) - 2024 में कुल 63 टेस्ट पेपर पेश किए जाएंगे. अकाउंटेंसी, इकॉनोमिक्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस/ इन्फोर्मेटिक्स प्रक्टिस, केमिस्ट्री, मैथ्स/ एप्लाइड मैथमेटिक्स जैसे कुछ सब्जेक्ट को छोड़कर, टेस्ट की अवधि आम तौर पर 45 मिनट होगी और जनरल, जिसकी अवधि 60 मिनट होगी.
एग्जाम चार शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. शिफ्ट 1A (सुबह 10 बजे - 11 बजे), शिफ्ट 1B (दोपहर 12.15 - दोपहर 1 बजे), शिफ्ट 2A (दोपहर 3 बजे - 3.45 बजे), और शिफ्ट 2B (शाम 5 बजे - शाम 6 बजे).
आपको बता दें कि अन्य पेपरों में तीन शिफ्ट होंगी: शिफ्ट 1 (सुबह 9 बजे से 11.15 बजे), शिफ्ट 2 (दोपहर 1.15 - 2.45 बजे), और शिफ्ट 3 (शाम 4.45 - शाम 6.15 बजे).
इस साल सीयूईटी यूजी के लिए 7,17,000 मेल और 6,30,000 फीमेल कैंडिडे्टस ने आवेदन किया है. हर कैंडिडेट मैक्सिमम छह सब्जेक्ट के लिए आवेदन कर सकता है, जिसमें 261 यूनिवर्सिटी हिस्सा ले रही हैं.
2024 13 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू के लिए आयोजित किया जाएगा.
33 भाषाएं और 27 सब्जेक्ट हैं. कैंडिडेट लागू विश्वविद्यालय/ संगठन की इच्छानुसार कोई भी विषय/ भाषा चुन सकते हैं. प्रत्येक भाषा में 50 में से 40 सवाल हल करने होंगे.
यूनिवर्सिटी द्वारा पेश किए जा रहे किसी भी अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम/ प्रोग्राम्स के लिए जहां एडमिशन के लिए एक जनरल एग्जाम का इस्तेमाल किया जा रहा है.