तबाही मचाने आ रहा 'Dana Cyclone', कैसे रखे जाते हैं तूफानों के नाम? जानिए पैरामीटर

चक्रवाती तूफान 'दाना' 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है.

तूफान 'दाना' ने बंगाल की खाड़ी में अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है.

इस भयंकर तूफान से बचने के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस तुफान का नाम सऊदी अरब ने दिया है.

अरबी शब्द में दाना का मतलब है दानव यानी राक्षस.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि तूफान का नाम कौन रखता है और इसके नियम क्या हैं? आइए जानते हैं...

दरअसल, यूनाइटेड नेशंस की एजेंसी ‘द वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेश’ (WMO) तूफानों के नामकरण के लिए प्रमुख संस्था है.

जैसे- तूफान का नाम राजनीति, राजनीतिक चेहरे, धर्म, संस्कृति, समुदाय, लिंग से जुड़ा नहीं होना चाहिए.

तूफान का नाम किसी धर्म, समुदाय या भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला नहीं होना चाहिए.

कभी भी तूफान का नाम क्रूर और अपमानजनक नहीं होना चाहिए.

तूफान का नाम ज्यादा से ज्यादा 8 अक्षर का होना चाहिए. इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि एक ही नाम रिपीट ना हो.