राजेश खन्ना से लेकर मनोज तिवारी तक, दिल्ली से चुनाव लड़ चुके हैं फिल्म इंडस्ट्री के ये सितारे

5 फरवरी, 2025 को दिल्ला में चुनाव होने जा रहे हैं. जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार प्रसार में जुट गई हैं.

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे हैं, जो दिल्ली से चुनाव लड़ चुके हैं.

कुछ एक्टर्स ने जीत हासिल की, तो कुछ को हार का सामना करना पड़ा. आइए जानते हैं उनके नाम...

साल 2013 में भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी भाजपा में शामिल हुए. साल 2014 और 2019 में उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था. वो दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष भी हैं.

सास भी कभी बहू थी फेम स्मृति ईरानी ने 2004 में बीजेपी से चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, वो कांग्रेस के कपिल सिब्बल से हार गई थीं.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना ने 1992 के चुनाव में नई दिल्ली की सीट पर भाजपा से चुनाव लड़ा था. उन्होंने अपने दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा को हरा दिया था.

1992 के चुनाव में कांग्रेस से शत्रुघ्न सिन्हा राजेश खन्ना के अपोजिट खड़े हुए थे. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

साल 2019 में उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पंजाबी सिंगर हंसराज हंस ने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.