Istanbul Airport पर फंसे 200 यात्री, दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में हुई 12 घंटे की देरी

गुरुवार को दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 12 घंटे लेट है. देर होने की वजह से इस्तांबुल एयरपोर्ट पर लगभग 200 यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ा. 

इस मामले में इंडिगो एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. इस कारण इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 12 में देरी हुई.

देरी के बारे में यात्रियों को बताया गया. जलपान के साथ ही हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा के लिए उन्हें आवश्यक व्यवस्थाएं दी गईं. विमान के आवश्यक जांच के बाद उसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया. 

इस असुविधा को लेकर इंडिगो खेद जताया है. फिलहाल, विमान इस्तांबुल से उड़ान भर चुका है. एक यात्री ने बताया कि एयरलाइन कर्मचारियों से बहस हुई. इसके बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों को भी बुलाया गया.

यात्री अशोक बागरिया ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि इस्तांबुल से नई दिल्ली जाने वाले 200 से अधिक इंडिगो यात्री, जिसमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं, इस्तांबुल हवाई अड्डे पर लगभग 10 घंटे से फंसे हैं. 

नई दिल्ली के लिए ये उड़ान बुधवार यानी 24 जुलाई 20:00 बजे उड़ान भरने वाली थी.  हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों ने हवाई अड्डे पर दिए जाने भोजन के बासी होने सुविधा को लेकर भी सवाल खड़ा किया.

यात्रियों को एयरपोर्ट पर 11 घंटे का इंतजार करना पड़ा. वहीं, उनके मदद के लिए इंडिगो का कोई प्रतिनिधि नहीं था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक भारतीय एयरलाइन भारतीयों के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया.  

सुबह 2 बजे से 2:30 बजे तक और फिर सुबह 4 बजे से 5 बजे तक इंडिगो द्वारा कई नई समयसीमाएं दी गई हैं. वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों सहित सैकड़ों भारतीय लगातार 12 घंटे से फंसे हुए हैं इंडिगो विदेशी धरती पर भारतीय लोगों और उनकी एयरलाइन का मज़ाक उड़ा रही है, उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया.