Delhi Pollution: गैस चेंबर में तब्दील हुई राजधानी, दिल्ली के इन इलाको में AQI 600 पार पहुंचा
Delhi Pollution: दिल्ली में लगातार प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ रहा है. कल शाम से अब तक काली धुंध अपना कहर बरपा रखी है.
आज शुक्रवार की सुबह से राजधानी गैस चेंबर में तब्दील नजर आई. इसके अलावा प्रदूषण के बढ़ते लेवल को देखते हुए दिल्ली में ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है.
दरअसल, ग्रैप-3 लागू करने के साथ ही राजधानी क्षेत्र में तरह-तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए गए हैं.
ग्रैप-3 लागू होने के बाद दिल्ली NCR में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
जल्द ही दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में निर्माण और तोड़फोड़ पर कड़ा प्रतिबंध लागू होने वाला है.
जानकारी के मुताबिक जिन निर्माण कार्यों पर छूट दी जाएगी, उसमें रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल, अस्पताल आदि शामिल हैं.
दिल्ली-एनसीआर में पत्थर तोड़ने वाले काम और खनन और उससे जुड़े सभी काम बंद करने होंगे.
दिल्ली-एनसीआर के व्यस्ततम इलाकों में पीक आवर से पहले सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा.
प्रदूषण बढ़ने पर लोगों को भी सार्वजनिक वाहन का प्रयोग बढ़ाना होगा.
इसके अलावा एनसीआर में राज्य सरकार पांचवीं की पढ़ाई ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करने का फैसला कर सकती हैं.
लोगों से अपील की गई है कि वे जलावन के लिए कोयला और लकड़ी का इस्तेमाल न करें.
दिल्ली-एनसीआर के खराब होते हालात को लेकर आए आकड़े के अनुसार, दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 600 से पार पहुंच चुका है.
गैस चेंबर में तब्दील हुई राजधानी