धनतेरस पर इस शुभ मुहूर्त में करें इन चीजों की खरीददारी,  नोटों से भरा रहेगा कुबेर का खजाना

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. 

इस साल  धनतेरस का पर्व 10 नवंबर को मनाया जाएगा.

इस दिन आयुर्वेद के पिता भगवान धन्वंतरी, कुबेर देव और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

खासतौर पर इस दिन लोग सोने, चांदी के सामान और बर्तन खरीदते हैं.

ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई वस्तुओं से घर के सुख-समृद्धि में तरक्की होती है.

वैसे तो खरीदारी के लिए धनतेरस का पूरा दिन उत्तम होता है.

लेकिन इस दिन यदि शुभ मुहूर्त को देखकर कोई वस्तु खरीदी जाए तो वह हमारी सुख-समृद्धि में बहुत तेजी से बरकत होता है.

ऐसे में चलिए जानते हैं इस साल धनतेरस पर खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त क्या है.

इस साल धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदने का सबसे शुभ समय 10 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट से 11 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 57 मिनट तक है.

धनतेरस के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 47 मिनट से रात 07 बजकर 47 मिनट तक है.

अगर आप धनतेरस के दिन कोई कीमती वस्तु नहीं खरीद पा रहे हैं तो साबुत धनिया जरूर घर ले आएं. ऐसी मान्यता है इससे धन की कभी कमी नहीं होती है.

धनतेरस के दिन सोना-चांदी के अलावा बर्तन, वाहन और कुबेर यंत्र खरीदना शुभ होता है. 

Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.