Dhanteras Shoping: धनतेरस के दिन भूलकर भी ना करें इन चीजों की खरीददारी, वरना हो जाएंगे कंगाल

धनतेरस के दिन सोने-चांदी समेत कई चल-अचल संपत्ति, नए वाहन इत्यादि की खरीददारी करना बहुत शुभ माना जाता है. 

ज्योतिष की मानें तो कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें धनतेरस के अवसर पर भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए.

अगर आप गलती से भी इन चीजों की खरीददारी धनतेरस के दिन करते हैं, तो आपके घर में सुख-समृद्धि की जगह दरिद्रता का वास होगा और आपको आर्थिक तंगी जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

आइए ज्योतिष के हिसाब से जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं, जिन्हें धनतेरस के मौके पर खरीदना अशुभ माना गया है.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, धनतेरस के दिन लोहे से बनी चीजों को भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

धनतेरस के दिन आपको चाकू, पिन, सुई जैसी नुकीली और धारदार चीजों को नहीं खरीदना चाहिए, क्योंकि काला रंग शनिदेव का प्रतीक है.

धनतेरस के दिन कांच की चीजें बिल्कुल नहीं खरीदनी चाहिए. क्योंकि कांच राहू का प्रतीक माना जाता है.

धनतेरस पर बर्तन खरीदने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है. लेकिन इस दिन स्टील के बर्तन भी नहीं खरीदने चाहिए.

धनतेरस के दिन मिट्टी के बर्तन या चीनी मिट्टी के बने शोपीस नहीं लाने चाहिए. धनतेरस के दिन इसे खरीदना अशुभ माना जाता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.