Dinosaur के कंकाल ने तोड़ा नीलामी का रिकॉर्ड, जानिए कितने करोड़ में बिका?

डायनासोर की फिल्में तो आपने देखी होगी. किताबों में भी पढ़ा होगा. कहते हैं कि लगभग 6.5 करोड़ साल पहले ये विशालकाय जीव विलुप्त हो गए, लेकिन आज भी इसके कंकाल मिलते हैं. 

इसी सप्ताह न्यूयॉर्क में एक अमेरिकी कंपनी ने डायनासोर के कंकाल की करोड़ों में नीलामी की. इसने नीलामी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 

डायनासोर के इस अवशेष का नाम एपेक्स है. यब 15 करोड़ साल पुराना है. इसकी चौड़ाई करीब 8.2 मीटर है. मुंह से पूंछ तक इसकी लंबाई लगभग 27 फीट है. अबतक के डायनासोर कंकालों में एपेक्स सबसे बड़ा है. 

एपेक्स की खोज मई 2022 में कोलोराडो में जीवाश्म विज्ञानी जेसन कूपर ने की थी और तभी से इसे बहुत संभालकर रखा गया है. अब इसकी नीलामी की रकम पर आते हैं.

एपेक्स अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला जीवाश्म है. इसकी नीलामी लगभग 4.46 करोड़ डॉलर यानि लगभग 373 करोड़ रुपये में हुई है. 

एपेक्स से पहले सोफी नाम के डायनासोर के अवशेष दुनिया भर में प्रदर्शन के लिए रखे गए थे. एपेक्स से पहले सोफी पूरी दुनिया में सबसे बड़े डायनासोर का कंकाल था. एपेक्स सोफी से 30 प्रतिशत बड़ा है. 

ये कंकाल स्टेगोसोरस का है, जो शाकाहारी डायनासोर थे और पेड़-पौधे खाकर जीवित रहते थे. इससे पहले वर्ष 2020 में स्टेन नामक डायनासोर का कंकाल करीब 265 करोड़ रुपये में बिका था. 

डायनासोर के इस कंकाल के खरीददार का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन एपेक्स को लेकर हुई अभी तक की रिसर्च में इतना जरूर पता चल गया है कि एपेक्स नाम के इस डायनासोर की मौत बुढ़ापे की वजह से हुई थी.