माघ पूर्णिमा के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह की पूर्णिमा तिथि को माघ पूर्णिमा मनाई जाती है. इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है.
इस साल 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा मनाई जा रही है. मान्याओं के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन देवतागण धरती पर उतरते हैं.
शास्त्रों के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन कुछ काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए. वरना मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. आइए जानते हैं...
माघ पूर्णिमा के दिन भूलकर भी काले वस्त्र पहनकर पूजा पाठ नहीं करना चाहिए. दरअसल, शुभ कामों में काला रंग अशुभ माना जाता है.
माघ पूर्णिमा के दिन भूलकर भी देर तक नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी का घर में आगमन नहीं होता है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए.
माघ पूर्णिमा के दिन गलती से भी तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ती है.
माघ पूर्णिमा के दिन भूलकर भी बाल-नाखून नहीं काटना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.
माघ पूर्णिमा के दिन किसी का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)