क्यों कहते हैं कि 'उसकी जुबान लंबी है'... क्या सच में लंबी होती है जीभ? यहां जानिए  

आपने कई लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि अरे तुम्हारी जुबान बहुत लंबी है.

दरअसल, ये मुहावरा उनके लिए इस्तेमाल किया जाता है जो ज्यादा बोलते हैं या उन्हें चटर-पटर खाने का बहुत शौक होता है.

लेकिन सवाल ये है कि आखिर ये मुहावरा कहां से आया और क्या सच में जीभ इतनी लंभी होती है? आइए हम आपको देते हैं इस सवाल का जवाब...

जीभ हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. ये बोलने से लेकर खाना खाने तक के कामों में आती है.

बता दें कि एक सामान्य इंसान की जीभ की लंबाई 7.9 सेंटीमीटर से 8.5 सेंटीमीटर के बीच होती है.

हालांकि, दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी जीभ सामान्य से काफी लंबी होती है.

कैलिफोर्निया के निक स्टोएबरल की जीभ 10.1 सेंटीमीटर यानी 3.97 इंच लंबी है. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

दुर्लभ मामलों में कुछ लोगों की जीभ वाकई लंबी हो सकती है, जिसे मैक्रोग्लोसिया कहते हैं.

मैक्रोग्लोसिया नाम की बीमारी कुछ ही लोगों को होती हैं, जिसमें जुबान मुंह के बाहर दिखने लगती है.