धूप में दिन भर खड़ी रहती है आपकी कार? इन चीजों से करें देखभाल
गर्मी का दिन शुरू हो गया है ऐसे में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.
गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ठीक ऐसे ही कड़ी धूप के कारण हमारी गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचता है.
अगर आपकी कार भी दिन भर धूप में रहती है, तो ऐसे अपनी गाड़ी का ध्यान रख सकते हैं.
अगर आप अपनी कार को ऐसी जगह पर पार्क करते हैं, जहां पर धूप रहती है तो इन चीजों को खरीद सकते हैं.
Sun Shield Umbrella: ये छाता विशेष रूप से कार के लिए बनाया जाता है, जो कार विंडशील्ड पर लगाया जाता है.
ये सनशील्ड अंब्रेला कार की केबिन में धूप को आने से रोकता है.
Ventilated Seats: गर्मी के दिनों में कार देर तक अगर घूप में खड़ी रहे तो सीटें काफी गर्म हो जाती है.
ऐसे में आप कार में वेंटिलेटिड सीट लगा सकते हैं, इससे आपके कार की सीट गर्म नहीं होगी.
Sunshades: अगर आप कार को धूप में पार्क करते हैं तो आप अपनी कार की विंडो पर सनशेड्स लगा सकते हैं.
इसको लगाने से आपकी कार के अंदर धूप नहीं जाएगी.