Dough Kneadig Tips: आटा गूंथने के दौरान एक गलती आपको बना देगी कंगाल, जानिए
आटा गूंथा जाना आम बात है. लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि आटा गूंथते समय की गईं कुछ गलतियां बहुत भारी पड़ सकती हैं.
आटा गूथते समय यदि हम कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो हमारे घर में दोष लगता है और हमें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
आइए ज्योतिष के हिसाब से जानते हैं आटा गूंथते समय किन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
आटा गूंथते समय जब गूंथ जाए तब उस पर उंगलियों का निशान जरुर लगा दें.
आटा गूंथने के बाद अगर उस पर उंगलियों के निशान नहीं लगाते हैं, तो आटा पिंड के समान माना जाएगा और आपके घर में पितृ दोष लगेगा.
कभी भी आटा उतना ही गूंथे जितना उसका इस्तेमाल हो, क्योंकि जरूरत से ज्यादा आटा गूंथने से वो बच जाता है, जिसे फ्रीज में रखने से पितृ दोष लगता है.
देर तक के गूंथे हुए आटे की रोटी खाने से स्वास्थ्य प्रभावित होता है.इसके अलावा परिवार के सदस्यों में विवाद उत्पन्न होता है.
आटा गूंथते समय तांबे के बर्तन में रखे हुए पानी का उपयोग करें.
तांबे के पात्र से गूंथा हुआ शुभ होता है और इससे बनी रोटी भगवान को भोग लगाया जा सकता है.
जिस रसोईघर में पानी के लिए तांबे का पात्र इस्तेमाल होता है. वहां सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और उस घर की खूब बरकत होती है.
आटा गूंथने के बाद कभी भी बचे हुए पानी को नाले में न फेंके. ऐसा करने से दोष लगता है और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
आंटा गूंथने के बाद बचे हुए पानी को पेड़ पौधौ में डाल दें. ऐसा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.