Winter Care Tips: ठंड में कैसे पानी है सेहत के लिए फायदेमंद, जानिए मुख्य बातें

Winter Care Tips: इन दिनों ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है. इस दौरान लोग कम पानी पी रहे हैं. 

दरअसल, ठंड में प्यास कम लगने के कारण लोग पानी नहीं पीते हैं. ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

आइए आपको बताते हैं ठंड में कैसे पानी का सेवन करना चाहिए, जो स्वास्थ्य के लिए सही है.

बता दें कि ठंड में गर्म पानी पीना चाहिए. ठंडे पानी को अवॉइड करना चाहिए. आइए बताते हैं क्यों?

रिपोर्ट्स की मानें तो सर्दियों में ठंडा या ताजा पानी पीने से कोई नुकसान नहीं होता है. 

हालांकि, ठंडा या ताजा पानी का प्रयोग किसी की तबीयत खराब कर सकता है. इसका कोई प्रामाणिकता नहीं है.

अगर आप सर्दी-जुकाम से पीड़ित हैं, तो ठंडे पानी का प्रयोग न करें. वहीं, सर्दियों में भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए, ताकि डिहाइड्रेशन का खतरा न हो.

ऐसे में न ठंडा पानी पिएं न गर्म. दोनों को मिक्स कर लें और फिर वॉक करने के बाद इसे पिएं. यानी कि सर्दियों में वॉक करने के बाद गुनगुना पानी पिएं जो हर प्रकार से फायदेमंद है.

वॉक करने के बाद गुनगुना पानी पीना ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मददगार है. ये खून में मिलकर पूरे शरीर में सर्कुलेशन को सही करता है.

अगर आपको ताजा पानी-पीने से कोई समस्या आ रही हो, तो चिकित्सक से जरुर सलाह लें.

कई बार देखा गया है कि ठंड में लोग गर्म पानी का सेवन करते हैं, जो शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

इसके अलावा गुनगुना पानी पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं को कम करता है और जिससे सर्दियों में पेट दर्द, दस्त और वोमिटिंग से बचाव होता है. तो, वॉक करने के बाद गुनगुना पानी ही पिएं.

कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि सर्दियों में गुनगुना पानी सेहत के लिए फायदेमंद है.

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ठंड में फ्रिज में रखा पानी ना पीएं. ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी के आधार पर लिखी गई है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)