सातवें चरण की वोटिंग जारी, इन दिग्गजों ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से ही 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है.
मतदान केंद्र पर मतदाताओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आम जनता से लेकर दिग्गज नेता भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वोट डाला, लोगों से देश के विकास के लिए वोट करने को कहा.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मतदान किया.
गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने मतदान करने के बाद कहा कि 4 जून का इंतजार करिए. इंडी गठबंधन सरकार बनाने जा रही है.
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सारण लोकसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने लोकसभा चुनावों के सातवें चरण में पंजाब के जालंधर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनावों के सातवें चरण में बलिया के एक मतदान केंद्र से मतदान किया.
केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल(सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल भी वोट डालने पहुंचीं.